बाबा साहब पर गलत टिप्पणी के विरोध में भभुआ में गृह मंत्री का पुतला दहन
कैमूर टॉप न्यूज़,(VISHAL KUMAR):सोमवार को भभुआ शहर के एकता चौक पर वामपंथियों द्वारा भारत के गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया है. इसके साथ ही गृह मंत्री अमित साह के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया गया है.यह विरोध मार्च भभुआ शहर के पटेल चौंक से निकाला गया और एकता चौंक पर पुतला दहन किया गया,जिसमें भाकपा माले के लोग भी शामिल थे,
भाकपा माले जिला सचिव विजय लाल यादव ने बताया कि इस साल के केंद्र में लास्ट सदन चल रहा था उसमें प्रधानमंत्री के सामने गृह मंत्री ने बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमानजनक टिप्पणी किया तो शर्म की बात है, क्योंकि बाबा साहब भारत संविधान के रचयिता हैं जिसपर अमित साह के द्वारा अंगुली उठाया गया है जिसके कारण आज लगता है कि संविधान खतरे में है, जिसे देश की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगा, अमित साह के इस बात से सभी देशवासियों के हृदय पर आहत पहुंची है,
आगे उन्होंने कहा कि पटना में कार्यक्रम के दौरान गांधी भजन गाने पर भाजपाइयों द्वारा माफी मंगवाना धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ है,जो ऐसी हरकतें करने पर भारत के गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा का मांग करते हुए नारेबाजी किया गया,इसके बाद अमित साह का पुतला दहन किया गया है, वहीं वाम दल के जिलाध्यक्ष रंगलाल पासवान ने बताया कि जिस संविधान के वजह से अमित शाह गृह मंत्री बने हैं और जिस संविधान की वजह से हमारा देश चल रहा है वैसे संविधान निर्माता के खिलाफ अमित साह का विरोध करना और उनके ऊपर गलत टिप्पणी करना, काफी निंदनीय है जिसे देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगा इसलिए अमित साह मंत्री पद से इस्तीफा दें नहीं तो देश में आंदोलन होता रहेगा.
जहां मौके पर मोरध्वज सिंह रंगलाल पासवान रामराज सिंह बृजेश सिंह प्रमिला देवी ललिता देवी बसंती देवी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Post a Comment