नए वर्ष को लेकर कैमूर पुलिस अलर्ट,भारी मात्रा में शराब जप्त..
Kaimur Top News, Bhabhua:नव वर्ष 2025 में शराब बंदी कानून लागू कराने को लेकर पुलिस हुई सख्त. रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर भभुआ थाना की पुलिस ने अखलासपुर गांव से एक घर में छापेमारी कर 37.725 लिटर शराब को बरामद किया है,साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार तस्कर भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव निवासी वशिष्ठ कहार का 22 वर्षीय पुत्र पूरण कुमार बताया जाता है, जिसपर जानकारी देते हुए भभुआ प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अखलासपुर गांव में पुरन कुमार के द्वारा घर में शराब रखा गया है और उसकी बिक्री किया जा रहा है.
जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अखलासपुर गांव के वार्ड नं 8 में छापामारी किया तो वशिष्ठ कहार के घर से 195 पिस 8pm टेट्रा पैक एवं 500 ml का 7 पिस रॉयल स्टेज अग्रेंजी शराब को बरामद किया गया वहीं मौके पर मौजूद,पुरन कुमार को गिरफ्तार किया गया, उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों द्वारा आदेश जारी किया गया है कि 2025 में नव वर्ष पर शराब बंदी कानून को लागू कराने है ताकि जिला में शांति पूर्वक माहौल बना रहे.इसी आलोक में यह कार्रवाई किया गया है.
Post a Comment