Header Ads

जीटी रोड पर कंटेनर में शार्ट सर्किट से लगी आग, अगला हिस्सा जलकर हुआ राख..


कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ(Mubarak Ali):
मोहनिया थाना क्षेत्र के उसरी गांव के समीप एनएच पर एक कंटेनर ट्रक के केबिन में शार्ट सर्किट से आग लग गई. जिससे कंटेनर का अगला हिस्सा धु- धु कर पुरी तरह जल गया ट्रक में आग लगने से अफरा तफरी मच गई घटना के बाद कुछ देर तक वाहनों का चक्का थम गया वाहनों की लंबी कतारें लग गई.कंटेनर ट्रक का चालक सद्दाम हुसैन ने बताया कि औरंगाबाद से ट्रक को खाली कर जीटी रोड के रास्ते नोएडा जा रहा था अभी जैसे ही उसरी गांव के समीप डायवर्शन पर पहुंचे ही थे कि शार्ट सर्किट की वजह से कंटेनर ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई. इससे धु-धू कर जलने लगा चालक वाहन को रोककर केबिन से कूद गया।तब तक कंटेनर केबिन से आग की लपेटे निकलने लगी थी। मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस एवं एनएचएआई के कर्मियों को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस एनएचएआई के कर्मी एवं फायर ब्रिगेड के कर्मी भी दमकल की दो गाड़ी लेकर मौके पर पहुंच गए.दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कंटेनर ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया था.






No comments