बढ़ते ठंड और शीतलहर को देखते हुए शीतल शरण मानव कल्याण ट्रस्ट के द्वारा कैमूर के रुद्रवार गांव में 50 गरीब असहाय बुजुर्गो को किया गया कम्बल वितरण..
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ: प्रखण्ड के मिव पंचायत के रुद्रवार गांव में 50 गरीब असहाय बुजुर्गो को कम्बल वितरण किया गया है, यह कम्बल वितरण का कार्यक्रम शीतल शरण मानव कल्याण ट्रस्ट वृद्ध आश्रम अनाथालय एवं मुख बधिर संस्था के द्वारा किया गया है.
वहीं इस कम्बल वितरण के मामले पर जानकारी देते हुए भभुआ नगर परिषद सभापति विकास तिवारी उर्फ बब्लू तिवारी ने बताया कि बढ़ते ठंड और शीतलहर को देखते हुए,शीतल शरण मानव कल्याण ट्रस्ट के द्वारा गरीब बुजुर्ग असहाय 50 लोगों को 50 कम्बल का वितरण किया गया है, ताकि इन्हें ठंड से राहत मिल सके.
उन्होंने जिला के जनप्रतिधियों से अपील करते हुए कहा कि इस ट्रस्ट का साथ दे और इसे आगे पहुंचाए क्योंकि इस ट्रस्ट का और भी कहना है कि अभी तो कंबल का ही वितरण किया जा रहा है, लेकिन आगे चलकर गरीबों असहायों को दवा सहित कई अन्य चीजों का भी वितरण किया जाएगा, इसलिए उनका साथ दे और इस ट्रस्ट को आगे बढ़ाने में मदद करें.
वहीं इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज उपाध्याय उपाध्यक्ष गोलू सचिव विष्णु चौरसिया,राजद नेता बोला सिंह यादव, पूर्व विधायिका भभुआ रिंकी रानी पांडेय, उपसभापति मंटू पटेल, वार्ड पार्षद विजय रावत सहित कई ग्रामीण लोग भी मौजूद रहे।
Post a Comment