26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी से संबंधित..
कैमूर टॉप न्यूज, भभुआ: आगामी गणतंत्र दिवस के मध्य नजर सभी विभागों के साथ समाहरणालय में जिला पदाधिकारी ने समीक्षात्मक बैठक किया तथा अब तक की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के प्रत्येक पंचायत में पंचायत सरकार भवन पर पंचायत के सभी सदस्यों की उपस्थिति में निर्वाचित जनप्रतिनिधि द्वारा ही झंडोतोलन किया जाए। निर्वाचित जनप्रतिनिधि के सगे संबंधी अथवा उनके प्रतिनिधि के रूप में कोई भी अन्य व्यक्ति अगर झंडा फहराते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध संवैधानिक प्रावधानों के उल्लंघन के आरोप में प्राथमिक दर्ज कर विधिक करवाई किया जाए।
उन्होंने डीपीओ आईसीडीएस को निर्देशित किया कि जिले के प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर झंडा तोलन किया जाए। झंडो तोलन के समय आंगनबाड़ी के बच्चे शामिल कराया जाए।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 7:00 बजे से समाहरणालय से कैमूर स्टेडियम तक प्रभात फेरी निकाले जाने का निर्णय लिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रभात फेरी का अनुश्रवण एवं नियंत्रण रखने हेतु सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीआरपी, महिला शिक्षिकाएं, वॉलिंटियर्स की प्रतिनियुक्ति करने एवं थाना के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा जगजीवन स्टेडियम भभुआ के ग्राउंड की तैयारी एवं शहर की साफ सफाई हेतु नगर कार्यपालक पदाधिकारी भभुआ को निर्देशित किया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल जगजीवन स्टेडियम भभुआ में विभिन्न विभागों यथा नेहरू युवा केंद्र, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जिला कल्याण शाखा, सामाजिक सुरक्षा ,जिला कृषि कार्यालय, सर्व शिक्षा अभियान, आईसीडीएस, पीएचईडी, मधनिषेध, वन प्रमंडल कार्यालय, जिला सहकारिता पदाधिकारी, बाल संरक्षण इकाई कैमूर इत्यादि द्वारा झांकी निकाली जाएगी। जिला पदाधिकारी द्वारा झांकियों के चयन हेतु उप विकास आयुक्त महोदय को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया। साथ ही झांकी प्रदर्शन में कठिनाई न हो इसके लिए कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल कैमूर को बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन करने हेतु बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। गणतंत्र दिवस के दिन दोपहर में फुटबॉल मैच कराने का निर्णय लिया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर महादलित टोलों में झंडोत्तोलन हेतु वरीय पदाधिकारी/ जिला स्तरीय पदाधिकारी/ अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी/ प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी की प्रति नियुक्ति का निर्देश जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा को दिया गया।
बैठक में अपर समाहर्ता, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Post a Comment