Header Ads

Kaimur Top News: मोहनिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता 107 बोतल शराब हुआ बरामद

कैमूर टॉप न्यूज़,मोहनिया: कैमूर जिले के मोहनिया से बड़ी ख़बर आ रही है.शराब को लेकर पूरे बिहार में पूरी सख्ती के बाद भी अवैध शराब पकड़े जा रहे हैं. पुलिस से बचते हुए धंधेबाज अपने स्थाई अड्डे पर लाने में कामयाब हो जा रहे हैं. वहीँ अपनी छापेमारी के दौरान पुलिस ने सोमवार की दोपहर 3 बजे भद्वलिया गांव से 107 बोतल विदेशी शराब बरामद किए. सूत्रों के मुताबिक एक व्यक्ति ने अपने घर में शराब छीपा कर रखा हुआ था .जब पुलिस ने उनके घर पर छापा मारा तब पुलिस के पहुंचने से पहले वह लोग अपना घर छोड़ कर भाग गए थे. इस बारे में मोहनिया थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भद्वलिया गांव के दुर्गा मुसहर के घर पर पुलिस ने छापा मारा और उनके घर से 23 बोतल 8pm 180ml,84 बोतल बिदेशी शराब 200ml बरामद कर लिया गया .

कैमूर टॉप न्यूज़ के लिए अभिषेक राज की रिपोट



No comments