Header Ads

किस्मत का क्रूर खेल: मां का अंतिम संस्कार करने जा रहे बेटे की सड़क हादसे में मौत..


कैमूर टॉप न्यूज,
मोहनिया:
थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्रा गांव के समीप मंगलवार की रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के साहो गांव निवासी 45 वर्षीय शिवकुमार उर्फ मंटू साव अपनी मां के निधन के बाद परिजनों के साथ वाराणसी श्मशान घाट अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। सड़क पार करने के दौरान बाइक की जोरदार टक्कर से शिवकुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा दीपक कुमार और बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवकुमार की मां का निधन होने के बाद परिवारजन शव लेकर बस से वाराणसी रवाना हुए थे। यात्रा के दौरान रात में मोहनिया के कुर्रा गांव के पास एक ढाबे पर बस रुकी। परिजन वहां थोड़ी देर के लिए ठहरे और चाय पीने लगे। इसी बीच शिवकुमार अपने बेटे दीपक के साथ सड़क पार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शिवकुमार सड़क पर गिरते ही जिंदगी की जंग हार गए।

हादसे में उनका पुत्र दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बाइक सवार दोनों युवक भी गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और हाईवे पेट्रोल टीम को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आनन-फानन में मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

इधर, मृतक शिवकुमार के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इस दर्दनाक हादसे से मृतक के परिजनों और ग्रामीणों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक ओर पूरा परिवार मां की अंतिम यात्रा में शामिल होने जा रहा था, वहीं बीच रास्ते बेटे की असमय मौत ने शोक को दोगुना कर दिया। गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है। परिजन इस बात को मानने को तैयार नहीं कि मां की अर्थी के साथ ही अब बेटे की अर्थी भी उठेगी।

रिपोर्ट: मुबारक अली







No comments