Kaimur Top News: कार्यकर्ताओ के उत्साह को देख मुख्यमंत्री हुए गदगद,रुका कारकेड
# कारकेड रोक मुख्यमंत्री अपने कार्यकताओं के पास फौरन पहुंचे।और उनका हाल क्षेम जाना
# जेडयू के युवा राष्ट्रीय सचिव अशोक चौधरी ने मुख्य मंत्री को फूलो का दुल्दस्ता भेंट की।
कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर: हैलीपैड से उतर कर सभा स्थल के लिए कारकेड के साथ जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला सभा स्थल के लिए रवाना हुए की अचानक उनकी नजर पास में खड़े पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पड़ी.सभी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सीमेंट फैक्ट्री वाले मुख्य गेट के पास खड़े हुए थे.मुख्य मंत्री ने वाहन से उतर फौरन कार्यकर्ताओ के पास पहुंचे.इस दौरान उन्होंने उनका हाल क्षेम पूछा. वहां मौजूद जेडयू के राष्ट्रीय युवा सचिव अशोक चौधरी,शेखर पासवान, शिवपरसन सिंह,ड़ॉ प्रवीण यादव ,श्याम विहारी राम,आदि शामिल थे.इस दौरान युवा राष्ट्रीय सचिव अशोक चौधरी ने मुख्य मंत्री को फूलो का गुलदस्ता भेंट कर हाथ जोड़ अभिवादन किया.वही मुख्य मंत्री ने भी अपने कार्यकर्ताओं के जोश खरोस को देख काफी गदगद हुए.उन्होंनो भी हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार की.तो फिर क्या था उन्होंनो कुछ क्षण वहां रुक कर सभी का हाल क्षेम जाना.कार्यकर्ताओं ने अपने जोशो खरोश में मुख्य मंत्री नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारों से गुंजयमान कर दिया.इसके बाद सभी कार्यकर्ता मुख्य मंत्री के साथ सभा स्थल के लिए रवाना हो गए.
कैमूर टॉप न्यूज़ के लिए राजेश कुमार की रिपोट




Thanks
ReplyDelete