नदी में फिसले और डूब गए खेत के चक्कर में युवक, परिवार में मातम!
कैमूर टॉप न्यूज,दुर्गावती:थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नुआंव गांव के समीप कर्मनाशा नदी में शनिवार शाम डूबे युवक संवरू राम (पिता: स्वर्गीय लालमुनि राम) का शव सोमवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, संवरू राम अपने खेत में काम करने गए थे और नदी के तट पर हाथ-पैर धोने के दौरान उनका पैर फिसल गया, जिससे वे नदी में गिरकर डूब गए।
घटना के तुरंत बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उनकी तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को सूचित किया। रविवार की शाम एसडीआरएफ की टीम नुआंव पहुंची और खोज अभियान शुरू किया, लेकिन शव का कोई सुराग नहीं मिला।
सोमवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने नाव के साथ पुनः खोजबीन की और काफी प्रयास के बाद रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलिया तरूइयां के पास संवरू राम का शव बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।
घटना से परिवार में भारी शोक है और पूरे गांव में मातम की स्थिति है। स्थानीय ग्रामीणों ने लोगों से अपील की है कि नदी किनारे सावधानी बरतें और बच्चों को अकेले नदी के पास न जाने दें।
हालांकि कर्मनाशा नदी में जल स्तर में उतार-चढ़ाव और तेज बहाव अक्सर देखने को मिलता है, फिर भी लोग सुरक्षा नियमों को नजरअंदाज कर नदी किनारे आते हैं। पुलिस एवं एसडीआरएफ ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए नदी किनारे सतर्कता और सावधानी अत्यंत आवश्यक है।
इस प्रकार, समय पर की गई खोजबीन से मृतक का शव बरामद कर परिवार को अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी करने का अवसर मिला। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि नदी किनारे सुरक्षा और जागरूकता के लिए और कदम उठाए जाएंगे।
रिपोर्ट: मुबारक अली



Post a Comment