Header Ads

Kaimur Tap News: दुर्गावती में एनएच दो को ही गोदाम बना दिए कोयला कारोबारी

कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर:  कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच दो के किनारे वैसे तो कई जगहों पर अवैध ढंग से ट्रक चालकों से खुदरा भाव में कोयला खरीदकर थोक भाव में मंडियों में ट्रक और ट्रैक्टर से ले जाकर ऊंचे दामों में बेचा जाता है.लेकिन सबसे अहम बात यह है कि पुलिस की मिलीभगत से कोयले के कारोबारियों ने कई जगहों पर एनएच दो को ही कोयले की दुकान बना दिया है. इसकी चर्चा चौक चौराहों पर बनी हुई है गौरतलब है कि यूपी बिहार से सटे खजुरा से लेकर दुर्गावती रेलवे स्टेशन तक करीब एक दर्जनो से अधिक जगहों पर कोयले की कारोबारी फल फूल रहा है और इन कारोबारियों द्वारा बताया जाता है कि कोल व्यापार का रजिस्ट्रेशन कराया गया है.

 लेकिन इस रजिस्ट्रेशन के आड़ में व्यवसायी ट्रकों से खुदरा भाव में दो चार कुंटल कोयला खरीदते  हैं और कोयला इकट्ठा हो जाने पर ट्रक एवं ट्रैक्टरों पर लोड कर ईट भट्ठे पर या चंदासी मंडी में थोक भाव में बेच देते हैं. यह कारोबारी झारखंड से फुल ट्रक माल नहीं मंगाते हैं बल्कि चालक अपने ट्रक मालिक से चोरी छिपे कोयला इन जगहों पर बेचते हैं और फिर ट्रक पर ही पानी का छिड़काव कर कोयला का उतना वजन बढ़ा देते हैं. दूसरी तरफ कोल व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन आवेदनकर्ता को अपने निजी जगहों पर सरकार द्वारा दिया जाता है .

जीटी रोड पर खरीद बिक्री करने के लिए नहीं दिया जाता है लेकिन यहां नियमों को ताक पर रखकर कई व्यवसायी जीटी रोड को ही अपना दुकान बना बैठे हैं .ग्रामीणों ने जिला अधिकारी एवं कैमूर एसपी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है.


कैमूर टॉप न्यूज के लिए मुबारक अली की रिपोर्ट




No comments