Header Ads

Kaimur Top News: छठे चरण के मतदान को लेकर डिपार्टमेंट सतर्क


कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर: दो चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है.छठे चरण में 19 मई को जिले में मतदान होगा.नामांकन से लेकर मतदान व मतगणना को लेकरे अब जिला प्रशासन काफी सतर्क और सजग हो गया है.सासाराम संसदीय क्षेत्र के लिए चुनाव अंतिम चरण में है.22 अप्रैल से शुरू हो रहे नामांकन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है.नामांकन में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर एक-एक बिदु पर प्रशासन ने तैयारी कर ली है.आप को बता दें कि 22 को नामांकन का पहला दिन होगा और नामांकन 29 अप्रैल तक चलेगा.


 30 अप्रैल को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी. दो मई को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है.19 मई को मतदान होगा.23 मई को मतगणना की तिथि है. नामांकन को लेकर होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने दस स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया है
. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर 22 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल तक नौ बजे से पांच बजे तक उपस्थित रहेंगे. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी स्थल पर अनावश्यक भीड़ को रोकेंगे.वहीं नामांकन के मौके पर एसडीओ व एसडीपीओ यातायात की व्यवस्था को सुचारू रूप से रखना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही नाम निर्देशन के उपरांत अभ्यर्थी द्वारा सभा का आयोजन किया जाता है तो एसडीओ व एसडीपीओ यह सुनिश्चित करेंगे कि सभा एवं जुलूस आदि के लिए अनुमति प्रदान की गई है या नहीं.

 नामांकन के दौरान आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने को लेकर भी एसडीओ व एसडीपीओ की जिम्मेदारी दी गई है.सीएस के स्तर से नाम निर्देश के समय समर्थकों की भीड़ के मद्देनजर किसी प्रकार की गड़बड़ी को लेकर जीवन रक्षक दवाओं के साथ एंबुलेंस व दक्ष चिकित्सकों की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही नामांकन पत्रों की सुरक्षा को लेकर उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा एक आलमीरा की व्यवस्था की जाएगी.जिसमें सभी दस्तावेज रखे जाएंगे.इन कागजातों की सुरक्षा के लिए 1-4 सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र भभुआ द्वारा की जाएगी.



कहां कौन रहेगा प्रतिनियुक्त -

समाहरणालय का मुख्य द्वार - विजय कुमार एमडीएम प्रबंधक- सेराज अहमद खां

समाहरणालय परिसर मुख्यद्वार- सतीश चंद्र रजक - नंद किशोर सिंह

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ के पास - राजेश कुमार सिंह - धर्मेंद्र कुमार


समाहरणालय परिसर का दक्षिणी-पश्चिमी द्वार- परवेज अख्तर - सतीश कुमार सिंह

अखलासपुर बस स्टैंड - उमाशंकर कुमार - हीरा लाल

कैमूर स्तंभ - ललन विश्वकर्मा - शशिभूषण कुमार

एकता चौक - बिहारी लाल - राज नारायण सिंह

जय प्रकाश चौक - अनुपम कुमार - राजीव रंजन सिंह

सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज के पास - अमन सैमुअल - विनोद कुमार यादव

सुअरा नदी पुल के पास - राजेश कुमार सिंह - अजय कुमार





No comments