Header Ads

Kaimur Top News: ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए टास्क फोर्स का गठन

कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर: ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए गुरुवार की रात को टास्क फोर्स का गठन कर जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान चार इंट्री माफिया को ओवरलोड वाहन को पार कराते हुए गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवकों में बक्सर जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव निवासी शैलेन्द्र सिंह के पुत्र राजकुमार, औरंगाबाद जिला के बारुण थाना क्षेत्र के मालापुर गांव के जानेश्वर यादव के पुत्र रवि रंजन, बारुण थाना क्षेत्र के ही खैरा गांव के रामप्रवेश सिंह के पुत्र राजेश कुमार व मुंशी बिगहा गांव निवासी श्यामनारायण यादव के पुत्र सुदर्शन यादव शामिल हैं. चारों के पास से पांच मोबाइल, 93 हजार 400 रुपये भी बरामद किया गया.इसके अलावा उनके पास से चार एटीएम दो पैन कार्ड सहित कई गाड़ियों के कागजात मिले हैं.यह जानकारी पुलिस सभाकक्ष में एसपी दिलनवाज अहमद ने प्रेसवार्ता के दौरान दी.


एसपी ने बताया कि जीटी रोड पर लगातार इंट्री माफिया के सक्रिय होने की सूचना मिला रही थी. गठित टास्क फोर्स ने जांच अभियान चलाया. इसका नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनियां तथा डीटीओ ने किया. वहीं, मोहनियां, कुदरा , रामगढ, दुर्गावती व नुआंव पलिस ने सहयोग किया.


इंट्री माफिया द्वारा औरंगाबाद से लेकर यूपी के सीमा तक ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को पार कराने का काम किया जा रहा था.छापेमारी के क्रम में जीटी रोड से एक स्कॉर्पियो में बैठे चार युवक ओवरलोड वाहन को पार कराने के लिए लोकेशन देने का काम कर रहे थे.
एसपी ने बताया गया कि गिरफ्तार युवकों को जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी.
 इसके अलावा अभियान के दौरान वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया. कुछ चालक अपने वाहन को रामगढ़ से होकर पास करने का प्रयास किए, लेकिन उन्हें भी रामगढ़ पुलिस द्वारा पकड़ कर डीटीओ को सूचना दी गई. डीटीओ के पहुंचने पर उक्त वाहनों से जुर्माना वसूल किया गया.इस मौके पर मोहनियां डीएसपी रघुनाथ सिंह, मोहनियां इंस्पेक्टर शर्वेंदू शरद, एसआइ संतोष कुमार, डीटीओ रामबाबू मौजूद रहे.






No comments