Header Ads

Kaimur Top News: दो बाइक की टक्कर में दो घायल, रेफर


कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर: रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़-देवहलियां पथ पर डहरक नहर पुलिया के समीप दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिससे उसपर सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों में सुनील ठठेरा 22 वर्ष रामगढ़ तथा गुड्डू चौधरी 40 वर्ष ककरैथ थाना जमानियां उत्तर प्रदेश के बताए जाते हैं.जिन्हें स्थानीय लोगों ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया.चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सुनील ठठेरा की हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया. गुड्डू का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है. हादसा शुक्रवार दोपहर का है. बताया जाता है कि सुनील ठठेरा बाइक से बर्तन लेकर डहरक जा रहे थे. सामने से आ रहे बाइक सवार गुड्डू चौधरी की बाइक से टक्कर हो गई.






No comments