Header Ads

Kaimur Top News: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, दो की मौत...

कैमूर टॉप न्यूज, कैमूर :कैमूर जिले के मोहनिया से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है हाईवे पर अनियंत्रित होकर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटने से महिला की मौत हो गई. जबकि सवार तीन लोग अन्य घायल हो गए. इसमें चालक को गंभीर चोटे आई थी अनुमंडलीय अस्पताल में  इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया. इलाज के दौरान  चालक की मौत हो गई यह हादसा कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र के भीट्टी गांव के पास  हुआ है . अन्य दोनों घायलों को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग यूपी  आजमगढ़ के निवासी बताया जा रहा है .स्कॉर्पियो पर सवार यूपी से सासाराम की तरफ जा रहे थे. जैसे ही मोहनिया थाना क्षेत्र के भीट्टी गांव के समीप पहुंची स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया सड़क हादसे को देख कर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.

 सभी घायलों को गाड़ी के शीशे तोड़कर बाहर निकाले.सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जहां उन्हें उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया भेजा गया. जिसमें एक महिला को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में कर  पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.


No comments