Kaimur Top News: बड़ी खबर : सड़क दुर्घटना में मां की मौत,घायल बेटा रेफर
कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर: मोहनियां अनुमंडल आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक पर अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें केंद्र पर पंजीकृत बच्चे, जिन्होंने छह माह की आयु पूरी की है, उनको खीर खिलाकर उनका अन्नप्राशन किया गया.अन्नप्राशन आयोजित करने का उद्देश्य समुदाय में समय से बच्चे को पूरक पोषाहार खिलाने के महत्व को बताना है ताकि बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सके.
इस अवसर पर धात्री महिलाओं को केंद्र पर बुलाकर फोर्टीफाइड फूड के महत्व के बारे में बताया गया और पूरक आहार बनाने की विधि बताई गयी, ताकि बच्चों को पौष्टिक आहार खिलाकर पोषक तत्व युक्त भोजन लेने हेतु सलाह दी. सेविका माधुरी सिन्हा के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक पर महिलाओं को सुझाव दिया कि पोस्टिक आहार देना चाहिए तभी बच्चा स्वस्थ रहता है .इसका पालन नहीं करने पर बच्चों में बौनापन तथा कुपोषण की संभावना ज्यादा होती है .इस मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका और महिलाएं तथा बच्चे उपस्थित थे.
Post a Comment