Kaimur Top News: बैंक जा रहे युवक से लाखों रुपयों की छिनैती..
कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर: कैमूर जिला के मोहनियां थाना क्षेत्र के चादनी के निकट रामगढ़ रोड स्थित ओरिएंटल बैंक में पैसा जमा करने जा रहे एक युवक का एक लाख ग्यारह हजार पांच सौ रुपये अपराधियों ने लूट लिया. घटना के संबंध में लूट से पीड़ित युवक मोहनियां थाना क्षेत्र के ही पटेलवा गांव निवासी मुन्ना सिंह के पुत्र मनीष कुमार सिंह ने बताया कि गेहूं के बेचे हुऐ रूपये एक लाख ग्यारह हजार पांच सौ रुपये लेकर घर से निकले थे मोहनियां रामगढ़ स्थित ओरिएंटल बैंक के शाखा में जमा करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान बैंक के समीप पहुंचते ही एक युवक बुलाकर बगल में ले गया और अपराधियों ने उसके हाथ से पैसे से भरा बैग एक लाख ग्यारह हजार पांच सौ रुपये छीन कर कुछ दूरी पर खड़ी एक मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग निकला.
पीड़ित युवक ने बताया कि भागते हुए अपराधियों के बाईक का पीछा काफी दूर तक मोटरसाइकिल से किया लेकिन अपराधी भाग निकला. घटना के बाद पीड़ित मोहनियां थाना पर पहुंचकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची मोहनिया पुलिस ने बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंघालना शुरू किया. घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष शरदेन्दु शरद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.



Post a Comment