Header Ads

Kaimur Top News: पोखरे मे युवक का शव मिलने से सनसनी फैली...

कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर: कैमूर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है .कैमूर जिला के दुर्गावती थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरैली गांव स्थित पोखरे मे रविवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक का शव तालाब में  मिलने की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए इसकी सूचना ग्रामीणों ने दुर्गावती पुलिस को दी. सूचना पाकर थोड़े ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ से शव की शिनाख्त कराई थोड़ी देर में शव की पहचान ग्रामीणों ने विक्षिप्त शमशेर अली 18 वर्ष ग्राम जेवरी थाना दुर्गावती जिला कैमूर के रूप में की गई. ग्रामीणों के अनुसार बताया जाता है कि मानसिक रूप से युवक विक्षिप्त होकर चार-पांच दिनों से इधर ही घूमता फिरता था. ग्रामीणों के मांग पर पुलिस ने पंचनामा कराकर शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया परिजनों ने शव को ले जाकर स्थनीय कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया. शनिवार की सुबह जब लोगों ने युवक का शव पोखरे में पड़ा हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी गई. ग्रामीणों का कहना है कि मानसिक रूप से विक्षिप्त था चार-पांच दिनों से इधर-उधर घूम रहा था इसलिए वह पोखरे में अचानक गिर पड़ा  उसकी मौत हो गई.






No comments