Kaimur Top News: कांग्रेस के उम्मीदवार प्रत्याशी मीरा कुमार ने डाकबंगला के प्रांगण में किया प्रेस वार्ता
कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर: सासाराम लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस के उम्मीदवार प्रत्याशी मीरा कुमार ने शनिवार को मोहनिया स्थित डाकबंगला के प्रांगण में प्रेस वार्ता कर कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले पांच सालों में विकास का काम कुछ नहीं किया है. बल्कि पांच साल के कार्यकाल में बेरोजगारी ही बढ़ी है। देश में दो करोड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के बजाय सरकार ने क्षेत्र के दो सौ युवाओं को रोजगार तक नहीं दिया उन्होंने कहा कि देश में गरीबी दूर करने के लिए हमारी सरकार ने एक नई योजना लाई है .जिससे देश के 20% यानी पांच करोड़ गरीबों के खाते में सरकार ने न्यूनतम आय योजना के तहत छह हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से साल में 72 हजार रुपया गरीबों के खाते में पैसा डालेगी और सबसे बड़ी बात यह है कि यह पैसा घर की गृहणीओं के खाते में जाएगा.देश में गरीबी दूर करने के लिए इसी पहली योजना से शुरुआत किया जाएगा इससे गरीबी दूर हटेगी बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार की नोटबंदी ने छोटे व्यापारियों का कमर तोड़ कर रख दिया है. उनके कार्यकाल में छोटे-छोटे व्यवसाय बंद हो गए कई लोग आज बेरोजगार हो गए हैं. यहां तक कि जो महिलाएं अपने घरों में कुछ पैसे छुपा कर रखी हुई थी वह सब खत्म हो गया सबसे बड़ा सवाल यह है कि नोटबंदी के बाद आखिर रुपए जो बैंक में जमा हुए थे. वह कहां गए आज भी बैंकों में कैश की किल्लत है बैंकों में लगता है पैसा उद्योगपतियों के पास चला गया है. साथ ही उन्होंने किसानों के बारे में बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों को क्रिमिनल की तरह मानती है लेकिन हमारी पार्टी उन्हें क्रिमिनल नहीं मानती जब किसान कर्ज लेकर देने में असमर्थ हो जाता है तो सरकार उसके ऊपर क्रिमिनल केस कर देती है. लेकिन हम किसानों को क्रिमिनल नहीं मानते हैं क्योंकि वह क्रिमिनल है ही नहीं हम ऐसा स्थिति उत्पन्न करना चाहते हैं कि किसान किसी का कर्जदार ही ना रहे.
मीरा कुमार ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है विकास दर गिर गया है इस बार कांग्रेस बहुत अच्छा करने जा रही है .हमारी सरकार किसानों के लिए ही काम करेगी क्योंकि किसान अन्नदाता होते हैं किसान की कर्ज माफी होनी चाहिए थी जो अब तक नहीं हुई. लेकिन जहां भी कांग्रेस सरकार बनी हुआ किसानों का कर्ज माफ हुआ और उन्होंने दुर्गावती जलाशय के बिगड़ते व्यवस्था पर पूछने पर उन्होंने बताया कि दुर्गावती जलाशय बनने के बाद में जलाशय में पानी भर नहीं पाता है. जिससे किसानों को आपूर्ति नहीं हो पा रही दुर्गावती जलाशय और करमचंद बांध के पूरा होने से खुशी महसूस हो रहा है .आप चाहते हैं कि नहरों की साफ सफाई हो जाए जिससे कि किसानों के खेतों तक पानी पहुंच जाए. और उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नोटबंदी ने छोटे व्यापारियों का कमर तोड़ कर रख दिया .उनके कार्यकाल में छोटे-छोटे व्यवसाय बंद हो गए और आज कई लोग बेरोजगार हो गए हैं.
Post a Comment