Header Ads

Kaimur Top News: कैंडल मार्च निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक


कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर: प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार प्रसून के नेतृत्व मे शनिवार की शामं कैंडल मार्च निकालकर मतदाताओं को मत देने के लिए जागरूक किया गया. बीडीओ प्रखंड एवं अंचल के कर्मियों के साथ स्थानीय मुख्यालय से स्टेशन रोड होकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर संपन्न हुआ. कैंडल मार्च निकालकर लोगों ने मतदाताओं को मत देने के लिए जागरूक किया. उन्होंने प्रत्येक दुकानदारों से जाकर कहा की लोकसभा चुनाव का सातवें चरण में बक्सर संसदीय क्षेत्र में 19 मई को निर्धारित किया गया है. इस दिन निश्चित समय के अनुसार अपने-अपने मतदान केंद्र पर अपने मत का प्रयोग जरूर करें.क्योंकि आपका एक मत एक अच्छी एवं स्वच्छ सरकार बना सकती है. किसी भी व्यक्ति के बहकावे में ना आएं और अपने मन मुताबिक प्रत्याशी को वोट दें दुकानदारों के अलावा उन्होंने बाजार में सामग्री खरीदने आए महिलाओं एवं पुरुषों को भी मत देने के लिए जागरूक किया.


 मौके पर प्रखंड पदाधिकारी  प्रशांत कुमार प्रसून,डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह,जेपी सिंह,आशुतोष प्रभाकर,शारदा देवी,सत्येंद्र नारायण सहित अन्य लोग उपस्थित थे.






No comments