Header Ads

Kaimur Top News: दुर्गावती पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर रूईया गांव से भारी मात्रा में शराब बरामद किया....


कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर:  कैमूर जिला के  दुर्गावती पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के रूइया गांव के सीवान में पुआल  से ढककर छुपाया हुआ भारी मात्रा में देशी बिदेशी शराब  बरामद किया,और साथ ही एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक थाना अध्यक्ष सुहेल अहमद  को  गुप्त सूचना मिली की रुइया गांव के खलिहान में पुआल से ढककर भारी मात्रा में शराब छुपाया गया है. सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सुहेल अहमद मय फोर्स के साथ  घटना स्थल पर पहुंच गए.जब पुलिस ने खलिहान में पुआल में छिपाया हुआ शराब को खोजबीन कर भारी मात्रा में पुलिस ने शराब को जप्त कर लिया तथा एक धंधे बाज  को भी गिरफ्तार कर थाने ले आई .

थाना अध्यक्ष सुहेल अहमद ने बताया कि 27 बोरियों एवं दो पेटियों में भरा हुआ शराब रुइयां गांव से बरामद किया गया है,और एक धंधेबाज  को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा शराब की बोतलो की गिनती की जा रही पुलिस आगे की आवश्यक कार्रवाई करने मे जुटी हुइ है. छापेमारी के क्रम में एस आई संजय कुमार तथा पुलिस बल के जवान शामिल थे.

कैमूर टॉप न्यूज़ के लिए दुर्गावती से मुबारक अली की रिपोर्ट





No comments