Header Ads

Kaimur Top News: परिवहन विभाग ओवरलोड 28 वाहनों के परमिट करेगा निरस्त


कैमूर टॉप न्यूज ,कैमूर :जिले में जिला प्रशासन व परिवहन विभाग संयुक्त रूप से जीटी रोड सहित अन्य मार्गों पर ओवरलोडेड वाहनों पर कार्रवाई करने को ले अभियान चला रहा है.चलाए गए अभियान के क्रम में बीते दिनों ओवरलोडेड ट्रकों पर परिवहन विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 28 ओवरलोडेड वाहनों परमिट निरस्त करने की अनुशंसा की है. इसके अलावा लगभग 14 सौ ट्रकों पर डिजिटल लॉक सिस्टम के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जा रहा है.जिला परिवहन पदाधिकारी राम बाबू ने बताया कि जिले में किसी भी हाल में ओवरलोड वाहनों को नहीं चलने दिया जाएगा.वाहनों के परमिट निरस्त करने की कार्रवाई के संबंध में उन्होंने कहा कि जिन 28 ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की गई है .

उसमें कई पड़ोसी जिला सासाराम के भी हैं. इसके अलावा कई वाहन यूपी के भी हैं. इन सभी वाहनों के परमिट निरस्त करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को पत्र भी लिखा गया है.उन्होंने कहा कि लगभग 14 सौ ट्रकों पर डिजिटल लॉक सिस्टम के तहत कार्रवाई की गई है.तीन करोड़ से अधिक जुर्माना वसूल करने की कार्रवाई भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि अब नई तकनीकी से ओवरलोडे वाहनों पर कार्रवाई करने में भारी सफलता मिलेगी. कोई भी ओवरलोड वाहन प्रशासन की नजरों से नहीं बच सकेंगे. डीटीओ ने यह भी बताया कि अब लिक मार्गों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी.






No comments