नुआंव की रिंकी जायसवाल ने वाराणसी में आयोजित ब्यूटी कांटेस्ट व फैशन शो में हासिल की प्रथम स्थान की उपलब्धि
कैमूर टॉप न्यूज,कार्यायल:वाराणसी में हाल ही में आयोजित भव्य ब्यूटी कांटेस्ट एवं फैशन शो में कुल 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें कैमूर जिला अंतर्गत नुआंव प्रखंड की प्रतिभाशाली युवा रिंकी जायसवाल (संचालिका – निखार ब्यूटी पार्लर, नुआंव) ने भी पूरे आत्मविश्वास और हुनर के साथ प्रतिभाग किया.
प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला, जिनमें पर्सनालिटी राउंड, वॉक रैंप, इंटेलिजेंस क्विज, ट्रडिशनल वेस्टर्न ड्रेस राउंड, हेयर स्टाइलिंग, मेकअप प्रेजेंटेशन आदि प्रमुख थे। रिंकी जायसवाल ने इन सभी गतिविधियों में न केवल शानदार प्रदर्शन किया बल्कि निर्णायक मंडल और दर्शकों का ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित किया.
प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में, जब टॉप मॉडल्स के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा था, तब रिंकी जायसवाल ने आत्मविश्वास, सौंदर्य और आत्म-प्रस्तुति में उत्कृष्टता दिखाते हुए मॉडल के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
यह उपलब्धि न केवल रिंकी जायसवाल की व्यक्तिगत मेहनत और लगन का प्रमाण है, बल्कि नुआंव प्रखंड एवं कैमूर जिले के लिए भी अत्यंत गर्व का विषय है.ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली एक महिला द्वारा इस प्रकार की शहरी मंच पर सफलता पाना समाज के लिए प्रेरणादायक मिसाल है.
- धीरेन्द्र गुप्ता
Post a Comment