Kaimur Top News: बिजली के तार से टकराकर गेहूं के बोझा लदा ट्रैक्टर बना आग का गोला ..
कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर: कैमूर जिले की दुर्गावती से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है .कैमूर जिला के दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के नुआव गांव के निकट मंगलवार की सुबह गेहूं के बोझ लदे हुए ट्रैक्टर में बिजली केबल से टकराकर आपस में टूटकर गेहूं का बोझ लदे ट्रैक्टर पर गिर पड़ा और विद्युत तार से निकली चिंगारी से आग लग गई गेहूं के बोझ साहित ट्रैक्टर धू धू कर जलने लगा.
घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े आग बुझाने के प्रयास में जुट गए, और इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड कर्मी को दी सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड कर्मी की टीम करीब दो घंटे के बाद घटना स्थल पर पहुंची मिली जानकारी सूत्रों के मुताबिक गेहूं के बोझ लदे ट्रैक्टर को नुआंव गांव निवासी ट्रैक्टर को चलाते हुए अपने घर नुआंव जा रहा था. ट्रैक्टर जैसे ही गांव में पहुंचा ग्यारह हजार बिजली का तार गुजरा हुआ था, और ट्रैक्टर वहां पहुंचते ही गेहूं का बोझ विद्युत तार से टकरा गया विद्युत तार से गेहूं का बोझ तकराते ही बिजली के ट्रैक्टर पर गिर पड़ा और उसमें से निकली चिंगारी से गेहूं के बोझ में आग लग गई ,और कुछ ही मिनटों मे गेहूं के बोझ सहित ट्रैक्टर धू-धू कर जल गया ट्रैक्टर के केवल अगला हिस्सा बचा हुआ था.



Post a Comment