Kaimur Top News: उत्क्रमित मध्य विद्यालय नेवरास में शिक्षकों की भारी कमी
कैमूर टॉप न्यूज़,कैमूर: कुदरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय नेवरास में शिक्षा ग्रहण करने के लिए लगभग 900 बच्चे नामांकित हैं. बच्चों को शिक्षा देने के लिए स्वीकृत 23 शिक्षकों की जगह पर मात्र 10 शिक्षक ही कार्यरत हैं. इन 10 शिक्षकों में भी 3 शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर हैं.इनमें एक शिक्षक बीआरसी एवं दूसरे शिक्षक सीआरसी तथा तीसरे शिक्षक निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्ति पर हैं. जिससे बच्चों की पढ़ाई लिखाई सही ढंग से नहीं हो पा रही है.जिस उद्देश्य को लेकर बच्चे विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने आते हैं वह पूर्ण नहीं हो पाता है.स्कूल में शिक्षकों की कमी काफी समय से चली आ रही है. इस पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार उर्फ पिंटू सिंह, उप मुखिया धर्मेंद्र कुमार जायसवाल व मुन्नाराम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर विद्यालय में शिक्षकों की संख्या बढ़ाने की मांग की है ताकि विद्यालय में शिक्षा समुचित तरीके से बच्चों को दी जा सके.
चुनाव बाद बढ़ा दी जाएगी शिक्षकों की संख्या : बीडीओ
इस संबंध में प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई के अध्यक्ष सुरेंद्र राम एवं सचिव प्रखंड विकास पदाधिकारी राजू कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय नेवरास में शिक्षकों की संख्या बढ़ाई जाएगी.इसके साथ ही साथ इस प्रखंड के अन्य विद्यालयों में जहां शिक्षक अधिक होंगे वहां से कुछ शिक्षकों को दूसरे विद्यालयों में प्रतिनियुक्त किया जाएगा. नियमानुसार विद्यालय में 40 छात्र-छात्राओं पर एक शिक्षक की नियुक्ति की जानी इस हिसाब से विद्यालय में 23 शिक्षकों की आवश्यकता है.


Post a Comment