Big Breaking: काल बनकर आयी ट्रक, मां की आँखों के सामने ही बेटे को रौंदा ..
कैमूर टॉप न्यूज़ कैमूर : कैमूर जिले की दुर्गावती से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. दुर्गावती थाना क्षेत्र के मरहियां मोड़ के पास हाईवे पर गुरुवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें एक की घटनास्थल पर मौत हो गई दो गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना पाकर आसपास के लोग काफी संख्या में जुट गए तथा स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती लाया गया. जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. उधर घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच दो पर शव को रखकर चक्का जाम कर दिया. मृतक असदुल्लाह दुर्गावती थाना क्षेत्र के कोटसा गांव निवासी बताया जा रहा है.
इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार मां तथा दो बेटे एक शादी समारोह से लौट रहे थे जैसे ही वे लोग मरहिया मोड़ के पास पहुंचे मोहनिया की तरफ से आ रहे एक बालू लदे ट्रक ने तेज रफ्तार से आकर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार मां और दोनों बेटा सड़क पर गिर पड़े. इस दुर्घटना में असदुल्लाह की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई तथा मृतक की मां वं भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि घटना के बाद भागने के क्रम में ट्रक आगे जाकर एक पुल में टकराकर रुक गया जिसके बाद चालक ट्रक से उतर कर भाग निकला.
घटना के बाद आसपास के काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और एनएच दो पर शव रख कर जाम कर दिया.समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर घटनास्थल पर जमे हुए हैं. ग्रामीण घटनास्थल पर उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे है.
- कैमूर टॉप न्यूज के लिए दुर्गावती से मुबारक अली की लाइव रिपोर्ट





Post a Comment