Header Ads

शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद नियम कानून की धज्जियां उड़ा कर चोरी-छिपे बिक रही शराब..


कैमूर टॉप न्यूज़,दुर्गावती कैमूर: प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी शराब की तस्करी व बिक्री रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सूत्रों के अनुसार स्टेशन रोड दुर्गावती ,मरहियां मोड़, कुल्हङियां मोड़ सहित विभिन्न जगहों पर शराब की बिक्री चोरी छिपे धड़ल्ले से की जा रही है. लोगों के अनुसार बिहार में शराब बंदी कानून लागू है. फिर भी बड़े ही आसानी से दोगुने दामों पर दुर्गावती क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर आसानी से शराब उपलब्ध हो जा रहा है .इसके साथ ही शाम ढलते ही बॉर्डर एरिया के लोग बड़ी संख्या में यूपी सीमा में पहुंचकर शराब पीकर आराम से घर लौट जा रहे हैं. पहले कुछ दिनों तक इन शराबियों को  पकड़े जाने का भय बना था .लेकिन अब वह भय भी इनके अंदर से खत्म हो गया है. इन दिनों नौबतपुर के पास शराब की दुकानों पर भारी भीड़ जुट रही है. लोगों का कहना है कि इसमें ज्यादा भीड़ बिहार से आने वाले लोगों की लग रही है. साथ ही  शराब की बिक्री बढ़ने से चंदौली जिले का राजस्व चार गुना से भी ज्यादा बढ़ गया है. क्षेत्र के लोगों ने सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है.

कैमूर टॉप न्यूज़ के लिए दुर्गावती से मुबारक अली की रिपोर्ट....


No comments