Header Ads

रामगढ़ में रविवार को रहेगा ब्लैकआउट! सात घंटे नहीं जलेगा बल्ब


कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ:
रामगढ़ नगर के खोरहरा रोड क्षेत्र के लोगों को रविवार को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। विद्युत विभाग ने शनिवार को जानकारी दी कि कल यानी रविवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान सात घंटे तक पावर कट रहेगा, जिससे आम जनता को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) ने बताया कि यह बिजली कटौती तकनीकी सुधार कार्य के कारण की जा रही है। खोरहरा रोड क्षेत्र में 11 हजार वोल्ट के नंगे तारों को कभार (केबल) में बदलने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के दौरान बिजली आपूर्ति को बंद रखना आवश्यक है ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या शॉर्ट सर्किट की संभावना न रहे। कार्य पूरा होने के बाद शाम तक बिजली आपूर्ति को पूर्ववत बहाल कर दिया जाएगा।

जेई ने बताया कि इस कार्य का उद्देश्य क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को अधिक सुरक्षित और स्थायी बनाना है। नंगे तारों के कारण आए दिन फॉल्ट या बिजली गुल होने की समस्या सामने आती थी। कभार (केबल) लगने के बाद न केवल बिजली आपूर्ति स्थिर होगी, बल्कि उपभोक्ताओं को लगातार बिजली मिल सकेगी और हादसों की आशंका भी कम होगी।

उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे रविवार को बिजली कटौती को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारियां कर लें। घरों में पानी की टंकी पहले से भर लें, मोबाइल और जरूरी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चार्ज कर लें, तथा बिजली से चलने वाले उपकरणों का प्रयोग बंद रखें। साथ ही विभाग ने लोगों को विद्युत कार्य स्थल के पास न जाने की सलाह दी है ताकि कोई अनहोनी न हो।

स्थानीय निवासी इस अस्थायी असुविधा को भविष्य की सुविधा के रूप में देख रहे हैं। उनका कहना है कि “अगर इस कार्य से बिजली की समस्या स्थायी रूप से दूर होती है, तो कुछ घंटे की परेशानी झेलना उचित है।”

विभागीय सूत्रों ने बताया कि सुधार कार्य को निर्धारित समय के भीतर पूरा करने की पूरी कोशिश की जाएगी, ताकि शाम तक लोगों को पुनः बिजली उपलब्ध हो सके।

👉 मुख्य बातें:

  • रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

  • 11 हजार वोल्ट के नंगे तारों को कभार (केबल) से बदला जाएगा।

  • कार्य पूरा होने के बाद आपूर्ति सामान्य होगी।

  • विभाग ने नागरिकों से सुरक्षा व तैयारी की अपील की है।
रिपोर्ट:- अभिषेक राज






No comments