Header Ads

एनएच-2 पर चलती ट्रक में घुसी टाटा सुमो आधा दर्जन व्यक्ति हुए घायल...


कैमूर टॉप न्यूज़,दुर्गावती कैमूर:एनएच-2 पर थाना क्षेत्र के पिपरिया मोड़ के आसपास एक टाटा सुमो अनियंत्रित होकर चलती ट्रक मे पीछे से घुस गई. जिससे टाटा सूमो मे सवार करीब आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गए. घटना को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर  पुलिस मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में भर्ती कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार युपी वाराणसी से टाटा सुमो बिहार मोहनिया की तरफ जा रही थी. जैसे ही दुर्गावती थाना क्षेत्र के पिपरिया मोड़ के पास पहुंची टाटा सुमो चलती ट्रक में  पीछे से घुस गई. परिणाम स्वरूप  टाटा सुमो की परखच्चे उड़ गए. जिसमें सवार आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गए. सभी घायल व्यक्ति पलामू जिले के हरिहरगंज भोजुवां गांव निवासी बताए जा रहे हैं. घायलों में उमेश तिवारी 45 वर्ष, रविंद्र तिवारी 40 वर्ष ,महेंद्र तिवारी 28 वर्ष, संतोष तिवारी 30 वर्ष, मनोज तिवारी 37 वर्ष शामिल है. घटना के बाद  चालक ट्रक लेकर मोहनिया की तरफ  भाग निकला. सूचना पाकर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में भर्ती कराया जहां घायलों का उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने घर जाने के लिए छुट्टी दे दिया.


कैमूर टॉप न्यूज़ के लिए दुर्गावती से मुबारक अली की रिपोर्ट..


No comments