हथियार के साथ फर्जी डीटीओ समेत तीन इंट्री माफिया चढ़े पुलिस के हत्थे...
कैमूर टॉप न्यूज, कैमूर: ट्रक मालिक के सुचना पर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. आए दिन ऐसी खबर मिलती थी कि इंट्री माफिया एवं फर्जी वीडियो बालू लदे ट्रकों एवं अन्य ट्रकों से अवैध वसूली करने का कार्य कर रहे हैं. जीटी रोड पर ट्रकों से अवैध वसूली करने के लिए इंट्री माफिया तरह-तरह के रास्ता अख्तियार कर रहे हैं. इंट्री माफिया फर्जी डीटीओ और पुलिस पदाधिकारी बनकर रविवार रात जीटी रोड पर अवैध वसूली कर रहे थे. जिन्हें पुलिस ने पिस्तौल के साथ दबोच लिया. जिनके पास से एक हथियार, सात मोबाइल, पांच सिमकार्ड, मां मुंडेश्वरी ट्रांसपोर्ट के नाम का 9 वोल्यूम रसीद, 16900 रुपये नकद, 3 आधार कार्ड, 2 एटीएम, 2 मतदाता पहचान पत्र, 1 शॉपिग कार्ड, 1 स्विफ्ट कंपनी की डिजायर कार (यूपी 73 जे 3839), 1 टाटा जेस्ट कार (बीआर 45 डी 6787) बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपितों में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जमानिया थाना क्षेत्र के ग्राम धनौता निवासी सैयद निजामुद्दीन के पुत्र मो. सैयद सजीद अख्तर, कैमूर जिले के चैनपुर निवासी इम्तियाज अंसारी के पुत्र परवेज अंसारी व अजीज अंसारी के पुत्र वसीम अंसारी पिता शामिल हैं. कैमूर के पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को मोहनियां थाना में प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी दी.
एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ इंट्री माफिया लगातार जीटी रोड पर सक्रिय हैं. जो वाहनों से अवैध वसूली कर रहे हैं. इसी बीच एक ट्रक मालिक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उसके खाली ट्रक को कुछ लोग पकड़ कर उसका नंबर प्लेट पर फर्जी नंबर लिखकर डेढ़ लाख की मांग कर रहे हैं. वे अपने को डीटीओ व पुलिस पदाधिकारी बता रहे हैं. सूचना मिलते ही तत्काल डीआइओ प्रभारी, मोहनियां के प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार व कुदरा थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम स्वयं ट्रक मालिक बनकर निर्धारित स्थान पर फर्जी डीटीओ व इंट्री माफियाओं को पैसा देने के लिए गई. इंट्री माफिया जैसे ही पैसा लेने के लिए पहुंचे तो पुलिस को देख उनके होश उड़ गए. इसके बाद इंट्री माफिया ने पुलिस पर पिस्तौल तान दिया और हाथापाई करने लगे. जिससे कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आई. पुलिस ने बहादुरी का परिचय देते हुए फर्जी डीटीओ समेत तीन इंट्री माफिया को दबोच लिया. इसी बीच दो इंट्री माफिया भाग निकले. इनमें राजेश कुमार ग्राम एमातपुर, मजरे कांडर, पोस्ट मनवां जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश व बबलू बिहारी ग्राम बारुण जिला औरंगाबाद के बताए गए हैं. उनकी गिरफ्तारी को छापेमारी चल रही है. गिरफ्तार व फरार आरोपितों का आपराधिक इतिहास भी है. आरोपित इतने शातिर हैं कि किसी अन्य के आधार कार्ड पर अपना फोटो चिपका कर उसके नाम का इस्तेमाल कर पुलिस से बच निकलते थे.
गिरफ्तार संजीत के बारे में पता चला है कि पूर्व में वह जेल में बंद था और औरैया यूपी के अजीतमल थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज है. उसके पास से बरामद कार भी चोरी की है. वह चोरी की गाड़ियों का धंधा करता है. उसका साथी बबलू बैंक लूट व हत्या के मामले में जेल जा चुका है. एसपी ने बताया कि इस कार्रवाई में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
कैमूर टॉप न्यूज़ के लिए इंद्रकांत तिवारी की रिपोर्ट.



Post a Comment