Header Ads

भाभी के प्यार मे पागल हुआ छोटा भाई, बड़े भाई को उतार दिया मौत के घाट..



कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ: एक भाई अपनी सगी भाभी के प्यार में इस कदर दीवाना हुआ कि अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही भाई की मौत के घाट उतार दी है. घटना  विगत 1 माह पूर्व की है. जिसका खुलासा आज कैमूर एसपी ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान किया. मामला भभुआ थाना के नराव गांव का है. जहां एक माह पूर्व करीब 32 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. पूरे मामले की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भभुआ पुलिस को प्रथम दृष्टया जांच अभियान में मृतक के छोटे भाई और भाभी की गतिविधि पर शक हुआ. मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की जड़ तक पहुंचने के बाद भाई को एक माह बाद धर दबोचा. आरोपी भाई की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. इस संबंध में कैमूर पुलिस कप्तान दिलनवाज़ अहमद ने बताया कि एक माह पूर्व भभुआ थाने के नराँव गाँव में एक युवक को गोली मार कर हुई थी.  मामले का उद्भेदन  करते हुए हत्या मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया गया. साथ मे  एक देशी कट्टा भी  बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि भाई ने ही भाई को भाभी के प्यार में आकर गोली मारी थी.  मृतक का छोटा भाई अपने ही भाभी से प्यार कर बैठा था और बड़ा भाई प्यार में बाधक बन रहा था. गिरफ्तार आरोपी का नाम  पुष्कर तिवारी है. जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. आज पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब तक घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.  जिसमें एक व्यक्ति को पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद छोड दिया. घटना में प्रयोग किया गया हथियार अनमोल तिवारी के घर के पिछे मिला था. एस पी ने बताया कि प्रथम दृष्टया से यह घटना प्रेम प्रसंग और सम्पति हडपने से जुड़ा लग रहा था. अभी मामले में आगे भी अनुसंधान जारी है.


No comments