Header Ads

बीएसपी नेता लल्लू पटेल उर्फ विकास सिंह ने तेज किया जनसंपर्क अभियान ..




कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ(कैमूर):बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसी को देखते हुए सभी दल के नेता जनसंपर्का अभियान चला रहे हैं. इसी के दौरान बीएसपी नेता लल्लू पटेल उर्फ विकास सिंह ने अपनी जमीन पर  पकड़ मजबूत बनाने के लिए बीएसपी नेता लल्लू पटेल उर्फ विकास सिंह में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है.इनका मक़सद एक तरफ है जहां किसान मजदूर और बेरोजगार युवाओं का विकिरण और चतुर्थी विकास करने के साथ ही कृषि को उद्योग का दर्जा दिलाने और भूमिहीन गरीबों को बस्ती के लिए जमीन उपलब्ध कराने का मुख्य मुद्दा है. मंगलवार को बीएसपी नेता लल्लू पटेल उर्फ विकास सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्रों में दर्जनों से ज्यादा गांव मे लोगों से जनसंपर्क किए. इस दौरान काफी संख्या में युवाओं का साथ मिला और अपने पक्ष में वोट का मांग किया.

 जनसंपर्क अभियान के दौरान बीएसपी नेता ने कहा कि सभी दल के नेताओं द्वारा चुनाव के दौरान ताल  ठोकर किसान और बेरोजगार का हमदर्दी बताया जाता है.लेकिन किसान मजदूर गरीब भूमिहीन और बेरोजगारों की समस्याओं को लेकर आज तक किसी के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. बीएसपी नेता ने कहा कि गांव-गांव में गरीब भूमिहीन को बसने के लिए जमीन मुहैया कराई जाएगी. किसानों द्वारा उपादी अनाजों को निर्धारित मूल्य पर खरीदी बिक्री किया जाएगा.जनसंपर्क के दौरान बीएसपी नेता लल्लू पटेल उर्फ विकास सिंह ने बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और महिलाओं को भी  आशीर्वाद लिए, साथ ही युवाओं की कार्यकर्ताओं की उनके साथ समर्थन रहे.


No comments