बड़ी खबर: चांदी की बड़ी खेप बरामद, पुलिस ने किया जब्त ..
कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ(कैमूर): बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कैमूर पुलिस पूरी तरह हाई अलर्ट मुद्रा में नजर आ रही है. चुनाव को देखते हुए जांच अभियान में तेज़ी है. इसी क्रम में जिले के रामगढ़ थाना और एस.एस.टी टीम के द्वारा कांही मोड़ के पास वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा था. तभी मारुति स्विफ्ट कार से 4 संदिग्ध लोगों के साथ भारी मात्रा में चांदी बरामद किया गया. संदिग्ध व्यक्तियों ने 24 किलो चांदी का कागज दिखाया. जबकि जब्त चांदी का वजन एस.एस.टी टीम में शामिल अंचलाधिकारी हेमेंद्र कुमार के द्वारा किया गया तो कुल चांदी का वजन 41.38 किलो निकला.इस मामले में पूरी तरह संदिग्ध पाते हुए सभी चांदी की खेप को जप्त कर लिया गया. वहीं, कार सवार लोगों को पूछताछ केेेेेे बाद छोड़ दिया गया.
पुलिस कप्तान दिलनवाज अहमद ने बताया कि रामगढ़ थाना एवं एस.एस.टी टीम के द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा था.इसी क्रम में मंगलवार की देर रात्रि रामगढ़ थाना एवं एस.एस.टी की टीम द्वारा कांही मोड़ पर मारुति स्विफ्ट कार से चार संदिग्ध व्यक्तियों के साथ 41.38 किलो चांदी बरामद की गयी है. पकड़े गए लोगों के द्वारा 24 किलो चांदी का बताया गया है. जबकि एस.एस.टी टीम में शामिल रामगढ़ अंचलाधिकारी द्वारा जब्त किया गया चांदी का वजन किया गया तो 41.30 किलो निकला.इसीलिए इस मामले को संदिग्ध पाते हुए. चांदी की खेप को जब्त कर लिया गया है और डी.डी.सी भभुआ की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय बनी टीम को सौंप दिया गया है. साथ ही इस मामले में जांच की प्रक्रिया जारी है. वहीं मामले की सूचना इनकम टैक्स को भी दी गई है.



Post a Comment