बारूदी सुरंग विस्फ़ोट मामले में 19 वर्षों से फ़रार नक्सली गिरफ्तार
कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ(कैमूर): जिला के अधौरा थाना क्षेत्र के गड़के में बारूदी सुरंग में विस्फोट कर गाड़ी उड़ाने में शामिल मामले में 19 वर्षों से फरार चल रहे नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आपको बता दें साल 2001 में पुलिस पिकेट गार्ड को बदली कराने के लिए जाने के दौरान पुलिस की गाड़ी को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ाने में शामिल सीपीएमएफ उग्रवादी संगठन के नक्सली रोहतास जिला के चुटिया थाना के यदुनाथपुर गांव निवासी गिरधारी कहार का पुत्र बीरबल कहार को पुलिस ने छापेमारी अभियान में कुडमुड़ा जंगल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.छापेमारी अभियान में एएसपी अभियान नीतीन कुमार, अधौरा थाना, सीआरपीएफ जी 47 व सी 47 तीयरा कला रोहतास जिला के जवान शामिल रहे.
बता दें कि वर्ष 2001 में गड़के पुलिस पिकेट गार्ड को बदली कराने के लिए जाने के दौरान पुलिस की डीसीएम गाड़ी को बारूदी सुरंग विस्फोट कर उड़ाया गया था.इसके बाद फायरिग करते हुए अपराधियों ने एक हवलदार, दो आरक्षी की हत्या की थी.साथ में रहे अन्य हवलदार व आरक्षियों को गंभीर रूप से घायल कर थ्री नॉट थ्री की रायफल, चार बैनेट व गोली लूट लिया गया था. इस मामले में 100-150 अज्ञात उग्रवादी संगठन के विरुद्ध अधौरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.इसी कांड में पिछले 19 वर्षों से बीरबल कहार फरार चल रहा था.जिसे सोमवार को चले छापेमारी अभियान में देर शाम गिरफ्तार किया गया।



Post a Comment