Header Ads

बड़ी खबर : सांप काटने से एक की मौत,एक की हालत नाजुक,रेफर..



कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ(कैमूर):जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि सांप काटने से एक युवक की मौत हो गै है जब की दुसरा युवक की इस्थी नाजुक बनी हुई है.आप को बताते चले की जिले के भोखरा गांव में सांप ने दो लोगों को काट लिया .जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरी की स्थिति नाजुक है हालत बिगड़ते देख डॉक्टरों ने रेफर कर दिया.मिली जानकारी के अनुसार सोनहन थाना क्षेत्र के भोखरा गांव निवासी स्वर्गीय मंगल मुसहर के पुत्र बीरबल मुसहर रात में अपने परिवार के साथ घरों में सोया हुआ था. रात तकरीबन 12:00 बजे लगभग एक गहुवन सांप ने आकर उनके हाथ मे. डस लिया.जब वह जगे तो देखें गहुवन सांप भाग रहा था ,और घर में ही छुप गया तब चिल्लाने लगे जब आसपास के सोए लोगों ने उनको देखा तो तुरंत झाड़-फूंक के लिए अहिरावं गांव में अमवा के सती माता के यहां झाड़-फूंक के लिए ले जा रहे थे तब तक रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि इनका मूल निवासी बेलाव थाना के उचिनार गांव के रहने वाले थे जो फिलहाल में भोखरा में रह कर अपने परिवार के साथ रह रहे थे और इनके दो पुत्र और दो पुत्री है. फिर उन लोगों ने वापस घर ले आए।उसके बाद उसी रात सांप ने दूसरे घर में रात के लगभग 3:00 बजे एक व्यक्ति को काट लिया जिनकी हालत बिगड़ गई. मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है. भोखरा गांव निवासी स्वर्गीय भंडोल मुसहर के पुत्र मोखु मुसहर अपने परिवार के साथ जमीन पर सोए हुए थे. तब तक सांप ने घर में आकर उनको भी काट लिया और जब उन्होंने जगा तो देखा कि सांप काट कर बाहर भाग रहा है.फिर उनके घर वालों ने आया तो तुरंत झाड़-फूंक के लिए अहिरावं गांव में अमवा के सती माता के पास ले गए जब वहां उनकी हालत और गंभीर होता गया तो फिर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ में लाया गया जो इनका इलाज चल रहा है।इस दोनों घटना की जानकारी सोनहन थाना को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ में भेज दिया, और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.


No comments