अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बिहार पुलिस जवान की मौत ..
कैमूर टॉप न्यूज़, (रामगढ़): कैमूर जिले के रामगढ़ थाने से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. जहां की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बिहार पुलिस के जवान की मौत हो गई है. आपको बताते चलें कि स्थानीय थाना क्षेत्र के स्थित पेट्रोल पंप से मजह 200 मीटर दूरी पर अज्ञात वाहन ने पीछे से बिहार पुलिस जवान की बाइक को टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि गौतम खरवार द्वारा उन्हें आनन-फानन में रेफरल अस्पताल रामगढ़ में लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ से मोहनिया जाने के क्रम में यह हादसा पेट्रोल पंप के समीप पहला छलका के पास यह हादसा हुआ. मृतक जवान के पास से दो मोबाइल, आई कार्ड सहित कई कागजात भी मिला. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के पुलिस बल मौके पर पहुंचे दिए. मौके पर एसआई नंदजी राम, एएसआई विजय राम सहित कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे.



Post a Comment