बड्डा मोड़ से जजपुरा पंप कैनाल तक सड़क हुई बदहाल ..
कैमूर टॉप न्यूज़,नुआव(कैमूर):स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के बड्डा मोड़ से जजपुरा पंप कैनाल तक करीब 3 किलोमीटर सड़क पूर्ण रूप से जर्जर बनी हुई है. इसका मुख्य वजह यह है, कि जजपुरा पंप कैनाल का करीब डेढ़ साल से काम चल रहा है. इस वजह से सड़क मे कहीं कहीं हियुम पाईप खोदकर लगाया गया है.
वही दूसरी तरफ सड़क पुराने होने से उसमे बड़े-बड़े गड्ढे भी बन गए हैं. जिससे लोगों को छोटी-छोटी दुर्घटना होती है व लोग संभल कर आते जाते हैं. यह सड़क बड्डा मोड़ होते हुए उत्तर प्रदेश के अंतिम सीमा तक जाती है .जिसमें कई गांव का लोगों का आवागमन बना रहता है इनमें में बड्डा, कारीराम,अकोल्हि, जजपुरा गांव के लोग आते जाते हैं.विभाग की उदासीनता का शिकार है. यह सड़क वही बड्डा गांव से अखनी नहर तक सड़क का निर्माण हो गया है, लेकिन इसी के दूसरी तरफ बड्डा मोड़ से जजपुरा पंप कैनाल तक की सड़क की स्थिति बदतर बनी हुई है.बरसात के दिनों में सड़क पर बने हुए बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर जाता है जिससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना रहती है.



Post a Comment