Header Ads

5 लीटर शराब के साथ महिला गिरफ्तार..






कैमूर टॉप न्यूज़, दुर्गावती(कैमूर): थाना क्षेत्र के जनार्दन पुर गांव से 5 लीटर महुआ शराब के साथ एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार महिला दुर्गावती थाना क्षेत्र के जनार्दन पुर गांव निवासी मनोज मुसहर की पत्नी अनिता देवी बताई जा रही है.जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की  जनार्दन पुर गांव में एक महिला के द्वारा महुआ शराब बेची जा रही है. जिसके बाद पुलिस के द्वारा शुक्रवार को शाम उसके घर छापेमारी किया गया जिसमें 5 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. पुलिस शराब के साथ  महिला को गिरफ्तार कर दुर्गावती थाने ले आई. पुलिस के द्वारा पूछताछ करते हुए आगे की कार्यवाही  की जा रही है. बताते चलें कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कैमूर जिले में गांजा एवं शराब के विरुद्ध विशेष छापेमारी एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कई क्विंटल गांजा एवं  हजारों लीटर शराब के साथ कई तस्करों को गिरफ्तार जेल भेजा जा चुका है.



 इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जनार्दन पुर गांव में एक महिला के द्वारा महुआ शराब की बिक्री की जा रही है.जिसके तहत छापेमारी करके शराब बेच रही महिला को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही उसके घर से 5 लीटर महुआ शराब भी बरामद किया गया है.

रिपोर्ट:-पिन्टू तिवारी


No comments