मोहनिया व कुदरा में हुए लूटलूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, चार गिरफ्तार, दो देसी कट्टा व बाइक बरामद..
कैमूर टॉप न्यूज़,मोहनिया : कुदरा एवं मोहनियां थाना क्षेत्र में पिछले दो महीने में हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। तथा पुलिस में लूटकांड में शामिल चार अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।उनके पास से 2 बाइक, घटना में प्रयुक्त 2 देसी कट्टा, 5 मोबाइल,और 1500 रुपया बरामद किये गए है। गिरफ्तारी में रोहित कुमार ग्राम कुदरा, थाना कुदरा जिला कैमूर ,विजेंद्र यादव ग्राम खौरैया थाना करहगर, नितेश यादव,कन्हैया यादव दोनों ग्राम पखनारी,थाना शिवसागर ये तीनों रोहतास जिले के निवासी हैं। गुरुवार को कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी।एसपी ललित मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुदरा थाना क्षेत्र लालपुर ओवरब्रिज के पास 22 मई 2023 को रात करीब 12 बजे दो बाइक सवार चार अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा बारात से लौट रहे एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार कैमरा मैन के साथ मारपीट व हथियार के भय दिखाकर तीन एंड्राइड मोबाइल, नगद, एटीएम कार्ड, कैमरा समेत बाइक छिन लिया गया था। इस संदर्भ में कूदरा थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया था।28 मई को कुदरा थाना क्षेत्र के अजगरी गांव से नहर के तरफ डीजे वाले पिकअप चालक के साथ लूट हुई थी। जिसमें 4 मोबाइल और डीजे मशीन अपराधी ले भागे थे। इस संदर्भ में भी कुदरा थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया था.और कुदरा क्षेत्र में ही 12 जून की रात 12 बजे की है। डिहरा नदी पुल के पास दो बाइक से आए लुटेरों ने मारपीट कर मोटरसाइकिल सवारों के पास से 10 हजार रुपए लूट लिए थे।27 अप्रैल को मोहनिया थाना क्षेत्र के बहुआरा मिक्सर प्लांट के पास हथियार दिखाकर ट्रक चालक से 4 हजार रुपए और सोने का चेन छीन लिया गया था। मोहनिया थाना में मामला दर्ज किया गया था।एसपी ने बताया कि सभी कांडों का उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनिया फैज अहमद खान के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें रामजी प्रसाद पुलिस निरक्षक मोहनियां,कुदरा थाना अध्यक्ष संजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक संतोष वर्मा डीआईयु प्रभारी, राकेश रोशन थाना अध्यक्ष सोहन,पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार मोहनियां, पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार कुदरा शामिल किये गये थे। गठित टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर छापेमारी कर घटना में शामिल चार अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार होने वालों में कुदरा का रोहित कुमार, रोहतास के करगहर थाना क्षेत्र खरैया गांव का विजेंद्र यादव, रोहतास के पखनारी गांव का नितेश यादव और कन्हैया यादव शामिल है.जिनके पास से बाइक, घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा, मोबाइल अन्य समान बरामद किये गए है।
मुबारक अली की रिपोर्ट
Post a Comment