शराब के साथ महिला सहित चार गिरफ्तार, स्कॉर्पियो जब्त..
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : जिले के भगवानपुर थाना अंतर्गत जैतपुर कला के पास पुलिस ने मंगलवार की रात गुप्त सूचना पर जांच के दौरान एक स्कार्पियो मे लदे 85 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया है.तथा पुलिस ने महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शराब सहित स्कॉर्पियो को जप्त कर चारों गिरफ्तार कर थाने ले आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवानपुर थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद को गुप्त सूचना मिली थी कि पहाड़ी क्षेत्र के गांवों से स्कार्पियो द्वारा शराब की खेप लाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई उसके बाद थाने की पुलिस जैतपुरकला के पास पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसी बीच एक स्कॉर्पियो आते हुए दिखाई दे नजदीक आने पर पुलिस ने इंजीनियरिंग कॉलेज के पास रोक ली जब स्कार्पियो को रोक कर तलाशी ली गई।जिसमे एक महिला सहित तीन लोग बैठे हुये थे। जिनमें तीनों लोगों के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रहा थी।वही गाड़ी के पीछे तीन जर्किंग मे शराब रखा हुआ था।जिसकी नापी की गई तो उसमे 85 लीटर देशी महुआ शराब बरामद हुआ वही गिरफ्तार लोगों मे अधौरा थाना क्षेत्र के बड़वान गांव निवासी बाल्मिकी सिंह खरवार की पत्नी लखपतिया देवी,भभुआ थाना क्षेत्र के पंचदेव सिंह पिता सुदर्शन सिंह, आलोक कुमार सिंह पिता नथुनी सिंह और सुदर्शन सिंह पिता स्वर्गीय शिवमूरत सिंह तीनों अखलासपुर के निवासी बताये गये है।
मुबारक अली की रिपोर्ट
Post a Comment