Header Ads

जिला परिषद अध्यक्ष के विरुद्ध गोलबंद हुए जिप सदस्य,लगाए अनियमितता आरोप,जाँच कराने की मांग की..

कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : जिले विभिन्न भाग के जिला परिषद सदस्यों ने डीएम को आवेदन देकर राशि का वितरण व क्रियान्वयन में अनियमितता की जांच कराने की मांग की है।जिला परिषद सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में जानकारी दी।जिला परिषद सदस्यों ने बताया कि जिला परिषद के लिए सरकार के द्वारा दी गई राशि से 19 सदस्यों के क्षेत्र में विकास कार्य कराना है लेकिन अध्यक्ष द्वारा अपने खास पार्षदों के क्षेत्र में अधिक राशि दी जा रही है जबकि अन्य क्षेत्रों में कम राशि दी जा रही है। सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं में बिहार राज्य षष्ठम वित्त आयोग वर्ष 2022-23, 2023-24 विकास निधि टाइड मद जिला परिषद की आंटरिक राशि के वितरण में भेदभाव किया जा रहा है।जिप सदस्यों ने जिला परिषद अध्यक्ष के विरुद्ध कई आरोप लगाया हैं। मालूम हो की 17 जून को जब जिला परिषद का बैठक चल रहा था तभी भभुआ जिला परिषद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने योजनाओं की राशि सभी प्रखंडो में एक समान देने की बात कहते हुए खड़े हो गए तभी कुछ और भी परिषद सदस्यों ने अपनी मांग को लेकर हंगामा करने लगे तो जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह ने विकास सिंह को बैठने को बोली साथ ही चुप रहने को कही तो विकास सिंह भड़क गए और दोनों में तू तू मैं के साथ अमर्यादित भाषा का भी प्रयोग किया गया हंगामा इतना बढ़ गया कि अध्यक्ष रिंकी सिंह बैठक बीच मे छोड़ कर चली गई,और भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल के खिलाफ़ कैमूर डीएम सावन कुमार और एसपी ललित मोहन शर्मा को आवेदन दी कि मेरे साथ बदसलूकी और जान से मारने की धमकी दिए है।तो वही जिप सदस्य विकास सिंह भी जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ डीएम एसपी को आवेदन दिया कि अध्यक्ष द्वारा जान से मारने की धमकी दिया गया।इसके बाद पूरे जिले में चर्चा का बाजार गर्म है जिला परिषद सदस्यों और अध्यक्ष में जुबानी तीर छोड़े जा रहे है एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है। इधर जिला परिषद कार्यालय में जिला जिला परिषद सदस्यों ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया। जिसमें कुदरा भाग-2 के जिला परिषद सदस्य श्वेता गुप्ता ने कहा कि पहले भी बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह के द्वारा मनमाने तरीका से सदस्यों को बैठाया जाता है और उनके साथ भेदभाव किया जाता है उन्होंने आरोप लगाया है कि 2 दिन पूर्व हुए बैठक में जब राशि को लेकर क्षेत्र में बराबर बराबर आवंटन और जिप पार्षदों के क्षेत्र में विकास की बात कही गई तो हुए आग बबूला होकर जिप सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल पर अमार्यादित भाषा का प्रयोग की। वही दुर्गावती भाग दो के जिला परिषद सदस्य दीपक यादव ने कहा कि मनमानी किसी की नहीं चलेगी सभी जिप पार्षद का मान सम्मान को ध्यान में रखना होगा।वहीं जिप सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने कहा कि पहले मैं अच्छा था अब हम बुरा हो गया मेरे ऊपर बिकाऊ होने का आरोप लगाया जा रहा है हमसे व्यक्तिगत मतभेद हो सकता है लेकिन अन्य जिप सदस्यों की जिप अध्यक्ष के प्रति नाराजगी क्यों है कहा कि अध्यक्ष रिंकी सिंह ज्यादा राशि अपने पक्ष में कुछ सदस्यों को आवंटित करती है जबकि उन्हें सभी को समान भाव से देखना चाहिए अध्यक्ष अपने ढंग से सदन को चलाती है।मौके पर जिप सदस्यों में विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल, दीपक यादव, श्वेता गुप्ता,समदेइवा देवी,मधु यादव आदि शामिल रहे।

मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments