विवाहिता की हत्या ,ससुर गिरफ्तार,आगे की प्रक्रिया में जुटी पुलिस
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ/रामगढ़ :जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के रोहिया गांव में एक विवाहिता को ससुराल वालों द्वारा हत्या कर विवाहिता का शव हो गायब करने का मामला प्रकाश में आई है.वही मृतिका के पिता के द्वारा रामगढ़ थाने में आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगाई है.
मृतका के पहचान थाना क्षेत्र के रोहिया गांव निवासी धनंजय चौबे की पत्नी गायत्री देवी बताई जाती हैं.वही विवाहिता की पिता के द्वारा थाने में आवेदन दी गई है.आवेदन के आलोक में बताया गया कि मेरी पुत्री गायत्री की शादी रामगढ़ थाना क्षेत्र के रोहिया गांव निवासी राधेश्याम चौधरी के पुत्र धनंजय चौबे के साथ 30 अप्रैल 2014 को हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी किया गया था. शादी के कुछ दिन बीतने के बाद मेरी पुत्री गायत्री को दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा. कुछ दिन बीतने के बाद अपनी पुत्री की तकलीफ को देख कर जिले के महिला थाने में केस दर्ज करवाया.कुछ दिन बाद समझौता के बाद मेरे पुत्री के ससुराल वालों ने ले जाकर सही ढंग से रखने लगे. वही बुधवार को सुबह जब हमने अपनी पुत्री के मोबाइल पर फोन किया तो मेरी पुत्री के सास के द्वारा बताया गया कि आप की पुत्री मर गई है,और आपकी पुत्री का शव जला दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, मृतिका के एक 8 वर्षीय पुत्री लाडो कुमारी 3 माह का पुत्र है।
क्या कहते है थानेदार
इस संबंध में थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि मृतका के पिता के द्वारा उक्त मामले में लिखित आवेदन दिया गया है . जोकि पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. जिसमे मृतिका के पति,सास,ससुर,दो भैसुर के उपर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जिसमें ससुर राधेश्याम चौबे की गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
Post a Comment