Header Ads

वाहन के धक्के से युवक की मौत,मचा कोहराम..

कैमूर टॉप न्यूज़,दुर्गावती : दुर्गावती - हाटा पथ पर गोरार गांव के समीप गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक संजीत सिंह उम्र 37 पिता मुन्ना सिंह ग्राम सोनाव थाना चांद जिला कैमूर का निवासी बताया जाता है. घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक से संजीत कुमार दुर्गावती से अपने गांव जा रहा था. अभी वह दुर्गावती हटा पथ पर गोरार गांव के समीप ही पहुंचा था कि अज्ञात वाहन ने पिछे से बाइक मे ठोकर मार दिया घटना मे युवक की दर्दनाक मौत हो गई . घटना के बाद आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई और इसकी सूचना दुर्गावती पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही दुर्गावती पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में कर थाने ले आई.पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभूआ भेज दिया.

मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments