व्रजपात की कहर : आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से बालक समेत तीन की मौत,मचा कोहराम..
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : बारिश शुरू होते ही आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है जिले के विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया इधर घटना से परिजनों में कोहराम मच गया रो रो कर बुरा हाल है।मृतकों में कैमूर जिले के मोहनिया थाना अंतर्गत चौरसिया गांव निवासी संजय राम का पुत्र सन्नी कुमार,यूपी के हरदोई गांव निवासी युसूफ खान के पुत्र नयाज खान,नुआव थाना अंतर्गत देवरिया गांव निवासी मुन्नू मियां के पुत्र मुमताज अली बताए गए हैं।मिली जानकारी के अनुसार जिले शुक्रवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया तेज गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बारिश के होने लगी।अकाशीय बिजली की कहर से कैमूर जिले में विभिन्न स्थानों पर बालक समेत तीन लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि मोहनिया थाना क्षेत्र के चौरशिया गांव निवासी सन्नी कुमार गांव के बधार में भैंस चरा रहा था। तभी धुंआ धार बारिश सुरु हो गया। इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरा यूपी के हरदोई गांव निवासी न्याज खान जो मोहनिया के कौड़ीराम गांव में परिवार के साथ रहते थे जो कि यहा पर फेरी कर कपडा बेचने का काम करते है बारिश में नयाज घर के बाहर खेल रहा था आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया जहाँ उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जिसके बाद दोनों को उनके परिजनों द्वारा मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। जहाँ दोनों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।वहीं मोहनिया पुलिस ने शवों कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है।वहीं नुआंव थाना क्षेत्र में रिमझिम बारिश के बीच ठनका गिरने से शुक्रवार की दोपहर एक मजदूर की मौत हो गयी। मजदूर देवरिया बधार स्थित खेतों में कार्य कर रहा था।तभी तेज आवाज के साथ ठनका गिरा।जहां चपेटे में आकर मजदूर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।
मुबारक अली की रिपोर्ट
Post a Comment