सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आया व्यक्ति,मौके पर हुई मौत..
कैमूर टॉप न्यूज़,कुदरा : थाना के पास सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे घटनास्थल उसकी पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक शिवसागर थाना,औरैया गाँव निवासी परमहंस पासवान के 22 वर्षीय पुत्र मिथलेश पासवान बताया गया है।वहीं मृतक का शव सदर अस्पताल भभुआ पहुंचते ही सूचना पाकर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल भी पहुंच गए। मिली जानकारी के अनुसार शिवसागर प्रखंड अंतर्गत औरैया गाँव निवासी मिथलेश पासवान किसी काम से कुदरा बाजार आए हुए थे सड़क पार करने के दौरान ट्रक की चपेट में आ गया जिससे घटनास्थल पर उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। इधर सदर अस्पताल भभुआ शव पहुंचते ही जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल मौके पर पहुंच गए।उन्होंने बताया कि मिथिलेश पासवान का बुधवार को बरक्षा होने वाला था मेहमानों के लिए अपने ही बरक्षा की मिठाई व कुछ सामान खरीदने कुदरा आया था सडक पार करते समय बिपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही मौत हो गयी।इस दुःख की घड़ी मे परिवार से शोक सवेदना व्यक्त किया परिवार काफ़ी गरीब है मै सरकार से उचित मुआवजे की माँग करता हूँ! परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का पूरा प्रयास किया जायेगा।
मुबारक अली की रिपोर्ट
Post a Comment