Header Ads

डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक, बोले किसानों की सुविधा के लिए रविवार को भी खुली रहेगी संस्था..

कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को उर्वरक निगरानी समिति एवं कृषि टास्क फोर्स से संबंधित बैठक की गई और निम्नवत दिशा निर्देश दिया गया। डीएम सावन कुमार ने कहा की किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रविवार को भी कार्यालय खोलने एवं बीज वितरण कराने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया एवं कृषि विभाग के द्वारा प्रखंडों के नामित पदाधिकारी इसका दैनिक अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करेंगे।बोले की उर्वरक के खपत एवं धान आच्छादन से संबंधित सही जानकारी के लिए जिला कृषि पदाधिकारी सभी प्रखंडों में अलग-अलग तिथियों में जाकर जनप्रतिनिधियों,पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक करेंगे ,जिससे फसल आच्छादन संबंधी सही जानकारी प्राप्त हो सके।

मई माह में 5000 एमटी के उर्वरक की गई बिक्री 
समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि जून माह में यूरिया की खपत 2000 एमटी होगा ,जबकि मई माह में 5000 एमटी के उर्वरक की बिक्री की गई है, जो सही प्रतीत नहीं हो रहा है। इस आधार पर जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता की संयुक्त जांच टीम गठित करते हुए उर्वरक के दुकानों की स्टाक एवं बिक्री पंजी की जांच करने का दिया गया निर्देश। उर्वरक की कालाबाजारी/जमाखोरी की रोकथाम हेतु सभी उर्वरक निरीक्षक अपने क्षेत्र अंतर्गत अधिक मात्रा में उर्वरक बिक्री करने वाले प्रतिष्ठानों पर सतत निगरानी रखेंगे। साथ ही पीओएस मशीन में उपलब्ध उर्वरक का भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा उर्वरक के समुचित एवं व्यवस्थित वितरण हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन करने एवं वितरण संबंधी रजिस्टर संधारित करने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही संबंधित पदाधिकारियों/कर्मियों के मोबाइल नंबर का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।उर्वरक संबंधी किसानों की किसी भी समस्या/शिकायत/सुझाव के लिए उर्वरक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है । जिसका दूरभाष संख्या 06189-222250 है।

रैक प्वाइंट भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर होगा

उर्वरक निगरानी समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि कैमूर जिले को वही कंपनियां उर्वरक आपूर्ति करेंगे ,जिनका रैक प्वाइंट भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर होगा। उक्त के संबंध में विभाग से पत्राचार करने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।जिला कृषि पदाधिकारी को अगस्त एवं सितंबर माह के संभावित खपत के अनुसार उर्वरक की मांग विभाग से करने हेतु पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया गया।उर्वरक की कालाबाजारी को रोकने हेतु उर्वरक निगरानी समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि 10 बोरे से अधिक उर्वरक की खरीद हेतु मालगुजारी रसीद दिखाना अनिवार्य होगा।जिला पदाधिकारी के द्वारा सहायक निदेशक,उद्यान को निर्देश दिया गया कि जिला में विशिष्ट उद्यानिक फसल यथा ड्रैगन फ्रूट, आम ,अमरूद ,अनार एवं अन्य फल/औषधि की खेती करने हेतु प्रगतिशील किसानों को प्रेरित करेंगे।

बैठक में ये लोग हुए शामिल

बैठक में पूर्व कृषि मंत्री सह रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments