Header Ads

पुलिस-प्रशासन जेसीबी मशीन लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची, हंगामा,जेसीबी पर चढकर महिलाओं ने किया विरोध..

कैमूर टॉप न्यूज़,मोहनिया :  थाना क्षेत्र के जिगना गांव में अंचलाधिकारी राजीव कुमार भारी फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाने जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे।जहां पुलिस प्रशासन को महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा।महिलाओं ने जेसीबी पर चढ़कर गयी और काफी बवाल काटा,पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करना पड़ा महिला पुलिस द्वारा काबू पाया गया। बता दें कि जिगना गांव में सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए शनिवार को पुलिस प्रशासन जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे थे वहीं भारी विरोध का सामना प्रशासन को करना पड़ा। इससे पहले 12 अप्रैल को भी अंचलाधिकारी द्वारा उक्त गांव में अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया था उस समय भी पुलिस व प्रशासन को अतिक्रमणकारियों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा था। दूसरी बार भी भारी विरोध का सामना प्रशासन को करना पड़ा।बावजूद इसके अवैध रूप से कब्जा किए गए अतिक्रमणकारियों पर पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया।

मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments