Header Ads

आपसी भाईचारे के साथ मनाएं बकरीद का त्योहार,असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी..

कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद पर्व को लेकर शुक्रवार को भभुआ प्रखंड के बहुउद्देश्यीय भवन में अनुमंडल पदाधिकारी साकेत कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई,इस बैठक में पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ साकेत कुमार 
ने सभी लोगों से आपसी भाईचारा के साथ शांतिपूर्वक पर्व मनाने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि पर्व त्यौहार आपसी भाईचारा के साथ मनाई जानी चाहिए ताकि लोगों में आपसी प्रेम और सौहार्द बड़े।कहा असामाजिक तत्वों पर  पैनी नजर रहेगी तथा सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जाएगी, अगर किसी को किसी तरह की अफवाह की सूचना मिले तो पुलिस को सूचना देंउन्होंने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में करीब 58 से 60 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ शिव शंकर कुमार ने शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद का त्यौहार मनाने की लोगों से अपील की कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें, अगर कोई सूचना मिले तो उसकी सच्चाई जाने और पुलिस को सूचित करें अफवाहों से संबंधित सोशल मीडिया पर भी कोई पोस्ट नही करें।कहा असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।

मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments