Header Ads

भूंडी टेकारी गांव में भीषण चोरी:घर में घुसकर चोरों ने दो लाख नकदी समेत लाखों रुपए के जेवर ले उड़े..

कैमूर टॉप न्यूज़,मोहनिया :  थाना क्षेत्र अंतर्गत भूंडी टेकारी गांव में अरविंद सिंह के घर गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने घर के पीछे की तरफ से छत पर चढ़कर गेट तोड़ते हुए घर के अंदर प्रवेश कर गए। चोरों ने घर में रखे दो लाख नगद सहित  लाखों रुपए की आभूषण लेकर फरार हो गए। चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर फरार हो गए। इसकी पीड़ित परिजनों को भनक तक नहीं लगा।नींद खुलने पर शुक्रवार सुबह घर के अंदर का दृश्य देखकर परिजन दंग रह गए। सब सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ था। नगदी एवं कीमती सामान चोर लेकर भाग निकले थे.शुक्रवार की सुबह परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की पुलिस पुरे प्रकरण की जांच मे जुटी है।वही भुंडी टेकारी निवासी रंजीत सिंह ने बताया कि रात में सभी लोग घर में खाना खाने के बाद सो गए थे घर के ऊपर मौजूद कमरे का ताला बंद था। जब सुबह मेरे चाचा पूजा रूम का दरवाजा खोलने गए तो ऊपर के तीन दरवाजों के ताले टूटे पड़े थे जब अंदर जाकर उन्होंने देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और बाहर का ग्रिल भी टूटा हुआ था।घर मे दो लाख रुपये नगद रखे गए थे साथ ही दोनों घर से महिलाओं के गहने भी लेकर फरार हो गए है। नगद सहित लाखों रुपए की चोरी कर ली गई है।पीड़ित अरविंद सिंह ने बताया जब सुबह जगे तो देखें की छत के ऊपर का दरवाजा टूटा हुआ है। घर के दरवाजे का ग्रिल भी तोड़ दिया गया और चोरों ने घर में रखे 2 लाख रुपए नगद सहित दो लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर फरार हो गए।जिस घर में लोग सोए हुए थे उस रूम को चोरों ने छेड़छाड़ नहीं किया और जिसमें कोई नहीं था उसी में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।इस घटना की सुबह जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची आगे आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई है। इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया चोरी होने की जानकारी मिली है पुलिस पुरे प्रकरण की जांच कर रही है।

मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments