पचास भेड़ चुरा ले गए चोर, मामले की जांच में जुटी पुलिस ..
कैमूर टॉप न्यूज़,दुर्गावती : थाना क्षेत्र के गोरार गांव के पास बधार में दिन भर का थका गड़ेरिया भेड़ों को चराए जाने के बाद शाम को ठहर कर सो गया ।तभी किसी अज्ञात चोरों के द्वारा सो रहे गड़ेरिये की 50 भेड़ों को पिकअप में लाद कर चोर फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गोरार गांव निवासी राम अवध पाल पिता स्वर्गीय सहदेव पाल प्रत्येक दिनों की भांति अपनी भेड़ों को घास चराकर और पानी पिला अपने गांव के ही बगल में सो गया ।तभी अज्ञात चोरों ने पिकअप लेकर पहुंचे और सो रहे गड़ेरिया के भेड़ से 50 भेड़ पिकअप में लाद भाग निकले। काफी खोजबीन के बाद जब भेड़ों का पता नहीं चला तो राम अवध पाल ने इस संबंध में एक आवेदन दे दुर्गावती थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई ।पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
दुर्गावती से पिंटू तिवारी की रिपोर्ट
Post a Comment