Header Ads

बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की जान गयी,मचा कोहराम..

कैमूर टॉप न्यूज़,मोहनिया : थाना क्षेत्र के छोटका कटरा गांव के बधार में रविवार को ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे एक युवक की विद्युत करेंट लगने से मौत हो गयी। मृतक की पहचान कतरा गांव निवासी बलवीर यादव के रूप में की गयी है। घटना के संबंध में मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि छोटका कटरा गांव के बधार में ट्रांसफार्मर के ऊपर फाल्ट को ठीक करने के लिए बलवीर चढ़ा हुआ था इससे पहले उसने फोन कर बिजली कटवा दी थी लेकिन तार में अचानक करंट विभाग की लापरवाही से दौड़ने लगी इससे वह उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.बिजली करंट की चपेट में आते ही युवक ट्रांसफार्मर के ऊपर तार में चिपक गया. इसकी जानकारी होते ही लोगों की मौके पर भीड़ जुट गए युवक तार में चिपक गया था किसी तरह युवक को खोल से नीचे उतारा गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की जान गई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ दिया आगे की आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई है।


मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments